India Vs Sri Lanka 5th ODI: Virat Kohli to equal Sachin Tendulkar this record |वनइंडिया हिंदी

2017-09-03 52

Virat Kohli slams seventh century in 4th ODIs against Sri Lanka, and now he is a just behind Master Blaster Sachin Tendulkar in making the highest century against a nation. If he makes a century in today's match, then he will equal Sachin in this record. Kohli has scored 2076 runs in 45 innings against Sri Lanka with seven centuries and 11 half-centuries. Their average is 56.10 and the strike rate is 90.53 and the top score is 139 not out.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे में कोहली का ये सातवां शतक है और एक देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में अब वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से एक कमद पीछे हैं. अगर वह आज के मैच में फिर शतक बनाते हैं तो वह इस रिकॉर्ड में सचिन की बराबरी कर लेंगे. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 45 वनडे की 44 पारियों में सात शतक और 11 अर्धशतक की मदद से कुल 2076 रन बनाए हैं. उनका औसत 56.10 और स्ट्राइक रेट 90.53 है और टॉप स्कोर नाबाद 139 रन है.